नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी कम ही हुई थी की अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को मंत्री समूह की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने देशभर में ब्लैक फंगस की स्थिति पर जानकारी दी और बताया कि यह अब तक 18 राज्यों में मिल चुका है। उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 5 हजार 424 मामले आ चुके हैं। इनमें से 4 हजार 556 मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले कोविड-19 संक्रमण था और 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था। 

किस राज्य में कितने मामले

गुजरात2,165
महाराष्ट्र1,188
उत्तर प्रदेश663
मध्य प्रदेश519
हरियाणा339
आंध्र प्रदेश248 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *