भोपाल। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रणब दा का देश के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है। आजादी के बाद से वे लगातार सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर माँ भारती तथा जनता की सेवा करते रहे। भारत रत्न प्राप्त प्रणब दा सही अर्थों में भारत के रत्न थे। मैं मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों, समर्थकों, अनुयायियों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि हम मध्यप्रदेश के लिए प्रणब दा द्वारा किए गए सहयोग को नहीं भूल सकते। जब प्रणब दा वित्त मंत्री थे तब मध्यप्रदेश में एक बार किसानों की फसलें पाले से खराब हो गई थीं। उस समय पाले को प्राकृतिक आपदा नहीं माना जाता था। उन्होंने पाले को प्राकृतिक आपदा में शामिल कराया, जिससे मध्यप्रदेश के किसानों को साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक राशि मुआवजे के रूप में मिली।