ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश भर के 4242 नगरीय निकायों में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में नगर निगम ग्वालियर ने 13वां स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले गत वर्ष 2019 के लिये हुये सर्वे के बाद नगर निगम ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण में 59 वां स्थान प्राप्त हुआ था। नगर निगम अब स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप 10 में आने के लिये पुरजोर कोशिश करेगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक एमबी ओझा, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने बताया कि नगर निगमों को समस्त श्रेणियों में कुल 6000 अंकों में से 469636 अंक प्राप्त हुये थे। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर को स्टार रेटिंग और ओडीएफ डबल प्लस में थ्री स्टार रेटिंग एवं ओडीएफ डबल प्लस प्राप्त हुआ है। जिसके लिये निकाय को 1500 में से 1100 अंक मिले। वहीं नागरिक प्रतिक्रिया जिसमें निगम क्षेत्र के 1,16,694 नागरिकों ने विभिन्न माध्यमों से अपनी राय रखी इसके लिये 1500 अंकों में से 1250 अंक मिले। वहीं दस्तावेजी एवं मासिक एमआईएस में भी 1500 में से 1150 अंक मिले हैं। इन सबके बाद भी प्रत्यक्ष अवलोकन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत निगम ग्वालियर द्वारा शहर में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न कार्य किये गये जिसमें कचरे का संग्रहण एवं प्रसंस्करण, सी एंड डी कचरे का प्रसंस्करण, बरा स्थित डंप साईट का रेमेडीएशन, शहर का सौन्द्रीयकरण, फीकल स्लज का ट्रीटमेंट आदि कार्य शामिल हैं। इन समस्त कार्यों का भारत सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी के माध्यम से प्रत्यक्ष अवलोकन किया इसमें से भी 1500 अंकों में से 1196.36 अंक मिले।
निगमायुक्त संदीप माकिन ने बताया कि अब निगम निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां शुरू कर दी है। अब उनका लक्ष्य टॉप 10 या इससे भी टॉप 5 में आने का है। साथ ही निकाय द्वारा वाटर प्लस एवं 7 स्टार रेटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। निगमायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा किये गये कार्यो से प्रदूषण का स्तर जो 570 के आसपास हुआ करता था अब 80 के आसपास आ गया है। उन्होंने बताया कि रात्रि में स्वीपिंग मशीन द्वारा की जा रही सफाई, सडकों को वॉल टू वॉल तक मिलान करने से भी गंदगी और धूल आदि की कमी भी इस सर्वेक्षण में सहायक बनी। इसके लिये कचरा संग्रहण एवं प्रसंस्करण, निर्माण एवं विध्वंश कचरे का निपटान, बरा डंप साइट का निपटान, आरईसी गतिविधियां, शहरी सौन्द्रीयकरण सहायक बना। वहीं शहर की में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये निकाय से स्वच्छता संबंधित, सीएंडडी वेस्ट, पोलीथीन से संबंधित रहवासी क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों पर गंदगी करने वाले थूकने वाले आदि प्रकार से गंदगी करने वालों पर 70 लाख का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि दस सडकों की साफ सफाई आदि भी स्वच्छता सर्वेक्षण में सहायक रहीं।
निगमायुक्त संदीप माकिन ने कहा कि इसके लिये नगर निगम ग्वालियर सभी के सहयोग के प्रति आभारी है। अब हमारी कोशिश टॉप 10 व टॉप 5 में आने के लिये है। इसके लिये हमारा प्रयास जारी रहेगा।
इस मौके पर अपर कमिश्रर राजेश श्रीवास्तव, नरोत्तम भार्गव, जनसंपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर, रमेश झा, ईई प्रेम प्रकाश पचैरी, केशव सिंह चैहान आदि भी उपस्थित थे।