ग्वालियर । स्वच्छता दूसरे के भरोसे नहीं हो सकती। स्वच्छता को लोगों को अपनी आदत में डालना होगा। स्वच्छता के प्रति सामाजिक बदलाव आया है। अपने स्वयं की, घर की, मोहल्ले की स्वच्छता के साथ-साथ अपने शहर की स्वच्छता की चिंता भी हम सभी को करना होगी। यह बात नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने मंगलवार को आईपीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज में “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से कही।
कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने हेतु अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पखवाड़ा के 12वें दिन समग्र स्वच्छता अभियान की उपयोगिता के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने बच्चों को शहर की स्वच्छता के लिये किए जा रहे निगम के प्रयास और गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में आईपीएस कॉलेज के निर्देशक डॉ. अरूण कुमार त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी पी के घोष, प्राचार्य फार्मेसी डॉ. अतुल कौशिक, प्राचार्य डॉ. रमा त्यागी, प्राचार्य इंजीनियरिंग डॉ. पी एस चैहान, मीडिया प्रभारी प्रो. पंकज गोयल, अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, कचरा प्रबंधन अधिकारी श्रीकांत कांटे, आईटी प्रभारी नागेन्द्र सक्सैना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने कहा कि शहर की लगभग 12 लाख आबादी के कचरा प्रबंधन हेतु निगम के 2 हजार कर्मचारी प्रतिदिन काम करते हैं, 12 लाख लोग कचरा फैलायें और 2 हजार लोग उसे प्रतिदिन साफ करें, यह संभव नहीं है। स्वच्छता के प्रति लोगों को अपने नजरिए में परिवर्तन लाना होगा। अपने घर और मोहल्ले सहित शहर को स्वच्छ रखने में सभी की बराबर की भागीदारी नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 256 करोड़ रूपए की लागत से कचरा प्रबंधन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत कचरे से बिजली बनाने का कार्य भी किया जायेगा। नगर निगम क्षेत्र में निकलने वाले कचरे के साथ ही ग्वालियर के आस-पास के शहरों का कचरा भी एकत्र कर कंपनी द्वारा बिजली बनाने का कार्य किया जायेगा। यह कार्य शीघ्र ही शहर में प्रारंभ होगा।
नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता एप भी प्रारंभ किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी गंदगी दिखती है तो उसका फोटो लोड कर सकता है। निगम द्वारा उसकी सफाई का कार्य कराया जायेगा। निगम आयुक्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागृति लाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं। इस भूमिका का निर्वहन सभी छात्र-छात्रायें करें और स्वयं ही नहीं बल्कि लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य श्री अरूण कुमार त्यागी ने कॉलेज द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि समग्र स्वच्छता अभियान के तहत ग्वालियर जिले में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी स्वच्छता से संबंधित अनेक प्रश्न किए, जिनका नगर निगम आयुक्त द्वारा सकारात्मक रूप से जवाब दिया गया और समस्या के निदान हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *