कोच्चि ! भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 127 रन की शानदार जीत के बाद आज कहा कि इस मैच में उनकेस्पिनरों ने उन्हें गलत साबित कर दिया1
धोनी ने मैच के बाद कहा… ऐसा लग रहा था कि विकेट सपाट होता चला जाएगा और स्पिनरों को इससे टर्न नहीं मिलेगा लेकिन अच्छा रहा कि मैं गलत साबित हो गया और स्पिनरों को मदद मिली1… आफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने तीन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने दो विकेट हासिल कर इंग्लैंड को निपटाया1
कप्तान ने कहा… शुर में विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिली1 हमारे लिए जररी था कि इस दौर को निकाल लें1 यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर टास जीतकर पहले गेंदबाजी की जाती1
नी ने कहा..हमारी अच्छी शुरूआत नहीं रही थी1 ओपनरों को दिक्कत हुई1 युवराज और कोहली ने फिर हमें अच्छा प्लेटफार्म दिया1 इसके बाद बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी थी1 जब में और रैना साझेदारी कर रहे थे तो हम 240 से 250 स्कोर के बारे में सोच रहे थे लेकिन जब हम जम गए तो हमने 260 का लक्ष्य रखा1 हालांकि हम इससे 25 रन ज्यादा बना गये1.. अगले मैच के लिए भारतीय कप्तान ने कहा..तीसरा वनडे मेरे गृहशहर रांची में होगा जो मेरे लिए काफी विशेष होगा1.. कोच्चि के दर्शकों की सराहना करते हुए धोनी..उमस और गर्मी के बावजूद दर्शकों ने मैच का पूरा मजा लिया1 केरल एक्सप्रेस शांतकुमारन श्रीसंत को फिट देखना अच्छा लगा1.