दतिया । मध्यप्रदेश का 62वां स्थापना दिवस मध्यप्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया। तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय डाईट प्रांगण में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण व गार्ड की सलामी के साथ किया गया। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को मध्यप्रदेश की समृद्धि में भागीदारी का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन किया गया, जिसके माध्यम से सभी को 62वें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाये दी गई। संदेश वाचन में जो प्रमुख बातें कही गई उसके अनुसार प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने में प्रदेश के नागरिको की मुख्य भूमिका बताई गई। केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नया इंडिया के अनुरूप प्रदेश में सकारात्मक बदलाव हुए है और संकल्प से सिद्धि के लिए प्रतिबद्धता बताई गई। संदेश में गरीब कल्याण वर्ष, जीएसटी के द्वारा अर्थ व्यवस्था को मजबूती, दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, अन्नपूर्ण योजना, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 20 लाख मकान बनाने का लक्ष्य, उज्जवला गैस कनेक्शन, समूह नलजल योजना के द्वारा 57 लाख घरों में पानी, सौभाग्य योजना में 42 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन, दतिया, रतलाम, शहडोल, शिवपुरी, विदिशा तथा छिंदवाड़ा में मेडीकल काॅलेज की स्वीकृति की बात कही गई। स्किल डवलपमेंट के तहत् युवाओं को प्रशिक्षण, स्वरोजगार, उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री मेद्यावी विधार्थी योजना का उल्लेख किया गया। संदेश वाचन में किसानों को बताया कि मध्यप्रदेश पूरे देश में कृषि की क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है। सिंचाई का रकबा साढ़े सात लाख से बढ़कर 40 लाख हैक्टेयर हो गया है, पाॅचवार कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की गई। 26 लाख बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बनी है। इन्हें 21 साल की उम्र में प्रत्येक को एक लाख 18 हजार रूपये की राशि मिलेगी। विधवा बहिनों को पेंशन में बीपीएल का बंधन समाप्त किया गया है। शहरों में मूलभूत सुविधायें बड़ी है। नर्मदा यात्रा को वृक्षारोपण से जोड़कर एक दिन में सात करोड़ पौधे लगाए गए है। एक नवम्बर से 31 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश विकास यात्रा निकाली जायेगी। संदेश में मध्यप्रदेश को विश्व का सबसे विकसिल, सशक्त, सक्षम, समृद्ध और अग्रणी राज्यों में शामिल होने का लक्ष्य बताया गया।
संदेश वाचन के उपरांत मध्यप्रदेश विकास यात्रा के संबंध में एक लघु फिल्म दिखाई गई। जिसे देखकर उपस्थित जन समुदाय अभिभूत हुआ। इसके पश्चात् प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्पित होने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में विनोद पुरोहित, राजेश शर्मा और विनोद मिश्र द्वारा मध्यप्रदेश गाान का गायन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखला में चार प्रस्तुतियां दी गई। हाई स्कूल सिविल लाईन द्वारा स्वच्छता नाटिका प्रस्तुत की गई। ओमप्रकाश गुप्ता एवं साथियों द्वारा स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया। लिटिल फ्लावर स्कूल के बच्चों द्वारा भी स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया। आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्वच्छता संदेश की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्रशासनिक दृष्टि से एवं रतनगढ़ माता मंदिर पर हाॅल ही में सम्पन्न हुए लख्खी मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों जिसमें संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार अशोक अवस्थी आदि सहित अन्य अध्किारी, कर्मचारियों, पटवारियों, चैकीदारों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रर्दशनियां लगाई गई। जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के अलावा प्रशांत ढंेगुला, राधाकांत अग्रवाल, डाँ. रामजी खरे, रामशरण रूसिया, पंकज शुक्ला, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, वनमण्ड़लाधिकारी, एसडीएम दतिया क्षितिज सिंघल, गोविन्द ज्ञानानी, विनय यादव, श्रीमती शंकुतला जाटव, टीएन चतुर्वेदी एडवोकेट, गौरव दांगी, सोनपाल मोगिया, कमलू चैबे, आलोक परिहार, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती रामलली दांगी, वीर सिंह यादव, जीतू कमरिया, हरगोविन्द पाल, नेहा रजक, आकाश भार्गव मडगुवां, सीएमओ नगर पालिका अनिल दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि व स्कूली छात्र-छात्रायें और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *