ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने शहर में संचालित होने वाले समस्त स्कूल संचालकों की बैठक ली। बैठक में शहर के लगभग 400 स्कूल संचालक उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सभी स्कूल संचालकों को स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये निर्देश दिये कि स्कूल व कॉलेज के मुख्य द्वार सहित संपूर्ण परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे आवश्यक रूप से लगवाये और 15 दिन का बेकअप रखें, आने जाने के लिए केबल एक ही गेट का प्रयोग किया जाये, प्रबंधन एक नोडल अधिकरी नियुक्त करें जिसकी समस्त सुरक्षा इंतजामों की जबाबदेही तय हो, परिसर के अंदर समस्त स्टॉफ विशेषकर बस ड्रायवर, कन्डक्टर, स्वीपर आदि की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें एवं आवश्यकता होने पर पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रायमरी स्कूल संचालक अभिभावक के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बच्चों को सुपुर्द न करें एवं पूरी छानबीन करके बच्चे के अभिभावक से फोन पर सम्पर्क कर पूर्णतः संतुष्ट होने पर ही बच्चे को सुपुर्द करें। स्कूल-कॉलेज में आने वाले प्रत्येक आगंतुक का नाम, पता एवं अन्य आवष्यक जानकारी का संधारण करें।बसों के समस्त ड्रायवर, कन्डेक्टर एवं सहायक स्टॉफ के शत्प्रतिषत पुलिस वेरिफिकेशन हेतु बस संचालक एवं संबंधित स्कूल/कॉलेज संचालक भी जवाबदेह होगें। प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि उनके स्कूल के वाहनों जैसे बस एवं मिनी बसों में स्पीडोमीटर आवश्यक रूप सें लगा हो।
प्रत्येक स्कूल-कॉलेज में एक शिकायत पेटी लगवाई जाये जिसमें बच्चे गुमनाम तरीके से अपनी शिकायत या समस्या लिखकर डाल सके। इस पेटी को पैरेंट मीटिंग में खुलवाया जाये। प्रत्येक स्कूल में स्टाफ एवं बच्चें के लिए अलग-अलग टायलेट की व्यवस्था होनी चाहिए।