जालंधर ! पंजाब में जालंधर जिले के जालंधर-नकोदर राजमार्ग पर आज सुबह एक स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 12 स्कूली छात्रों समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब विपरित दिशा से तेज गति से आ रहा ट्रक अकाल अकादमी की बस से जा टकराया जिसके कारण बस चालक और 12 स्कूली छात्रों क ी मौत हो गई तथा 25 अन्य छात्र घाायल हो गए। घायल छात्रों को नकोदर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अधिकतर छात्रों की हालत गंभीर बताई जाती है। इस बस में 40 छात्र सवार थे। घायल बच्चों को जालंधर और नकोदर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यादातर बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी और ये हादसे के कुछ मिनट पहले ही बस में सवार हुए थे। जालंधर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेंद्र सिंह ने बताया, कि सात बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में 24 बच्चे सवार थे। पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त बस और ट्रक दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। स्कूल बस का रंग पीला नहीं था जो कानूनन अनिवार्य है। हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतकों की पहचान जालंधर जिले के मोड़ा गांव के गुरजोबन सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजसप्रीत कौर, सुखिन्द्रदीप सिंह, जसकरण दीप सिंह और तलवडी वाडो निवासी कवंरप्रीत सिंह, जसनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह, गुरलीन कौर, नवप्रीत कौर, किरणवीर सिंह के रूप में हुई, जबकि बस चालक की पहचान बोपराय कलां के विशाल कुमार के रूप में हुई।
सरकार ने की मदद की घोषणा: पंजाब के मुंख्यमंत्री प्रकाश सिह बादल ने जालंधर में आज सुबह हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है ।