बड़वानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा-राजपुर मार्ग पर ग्राम सुराना के समीप आज एक स्कूल बस और जेसीबी की टक्कर में 9 बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंजड़ से 12 किलोमीटर दूर हुई इस दुर्घटना में चालक सहचालक तथा 4 से 14 वर्ष आयु समूह के 9 स्कूली बच्चे भी घायल हो गये।
उन्हें शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजड़ में भर्ती कराया गया।वहां से चालक सहचालक व दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।स्कूल बस ग्राम उचावद, मंडवाड़ा, सुराना तथा अन्य स्थानों से बच्चों को अंजड़ के एक निजी विद्यालय ला रही थी। पुलिस ने बिना पंजीयन क्रमांक की जेसीबी को जब्त कर इसके चालक की तलाश आरम्भ कर दी है।