ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल के शिक्षक द्वारा स्कूल में पढने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत के मामले में जिला कलेक्टर इलैया राजा टी ने आरोपी शिक्षक रामेन्द्र सिंह के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के दो बाबूओं को निलंबित कर दिया हैं। तथा आरोपी शिक्षक की पहले से जांच लंबित मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस दिया गया हैं। इस पूरे मामले की जांच महिला आईएएस अधिकारी सहित 4 सदस्यीय टीम को सौंपी गई हैं। जांच टीम 15 दिन में जांच पूरी कर कलेक्टर को सौंपेगी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पढने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा से साथ स्कूल में पढाने वाले शिक्षक रामेन्द्र सिंह आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करते थे। कल छात्रा को एक बंद कमरे मे ले गए और उसके साथ कुछ ज्यादा ही हरकत कर दी। रोती छात्रा ने स्कूल की प्राचार्य को उसके साथ शिक्षक द्वारा की गई हरकतों की जानकारी दी। पीडिता की बडी बहिन जो उसी स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा ने उसने अपने पिता को शिक्षक की जानकारी दी। गुस्से में पिता हाथ में कुल्हाडी लेकर स्कूल आ गया और शिक्षक की तलाश करने लगा। शिक्षक छिप गया नहीं स्कूल में खून-खराबा हो जाता। आज भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्कूल पहुंच कर मामले की जानकारी स्कूल स्टाफ के अलावा स्कूल में पढने वाली छात्राओं से ली। सभी ने एक सुर में बताया कि शिक्षक अधिकांश लडकियों से अश्लील हरकत करते थे। छात्राएं डर के कारण घर पर नहीं बता पाती थी। साथ ही शिक्षक रामेन्द्र छात्राओं को धमकी भी देता था किसी को कुछ बताया तो उसे परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा।
बताया गया है कि कलेक्टर ने स्कूल के स्टाफ व पीडित छात्राओं से बात करने के बाद शिक्षक रामेन्द्र सिंह के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू राजेन्द्र सोनी व शिवकांत ओझा को निलंबित कर दिया है। उक्त शिक्षक की मार्च में भी छात्राओं ने छेडछाड की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी से की थी। तिवारी ने एक जांच कमेटी बनाई थी, लेकिन जांच कमेटी 6 माह में भी जांच नहीं कर पाई। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस दिया है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया हैं। मामले की जांच महिला आईएएस अधिकारी मेहगांव की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सलोनी सडाना, डिप्टी कलेक्टर अनुज रोहजगी, सहित 4 सदस्यीय टीम को सौंपी गई हैं। उक्त जांच टीम 15 दिन में अपनी जांच पूरी करेंगी।