मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है। हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पडा। लोगों ने अपना कारोबार बंद कर सडक पर उतर आए। आक्रोसित लोगों ने छात्रा का शव थाने के बाहर रखकर पोरसा थाने का घेराव कर पुलिस के वाहन तोड दिए। घटना के बाद 4 घण्टे तक पोरसा के लोगों ने थाने का घेराव किया। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक असित यादव ने पोरसा थाने के टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। घटना के विरोध में आज भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली है। पुलिस की लापरवाही के चलते छात्रा की हत्या हुई तथा आरोपी पुलिस ने जान-बूझकर भगा दिया।
हत्या का मुख्य आरोपी विशाल भार्गव एक शातिर बदमाश है। सुवह से शाम तक वह स्कूल, कॉलेज व बाजार में सामने लेने जाने वाली लडकियों से छेडछाड करना उसकी आदत बन गई है। लोग बदनामी के डर से पहले पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं करते और कोई रिपोर्ट करना भी चाहे तो पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती। अंजलि ने अपने पिता उदय सिंह को फोन किया था कि विशाल व उसके साथी बदमाश उसका पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे है। पिता ने कहा था मैं आ रहा हूॅ। पिता आ पाते उससे पहले अंजलि को गोली मार दी गई।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष व जैन समाज के गणमान्य महावीर जैन ने पोरसा थाने पर चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि जैन समाज के बडे कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए हमने टीआई पोरसा सिद्धार्थ प्रियदर्शन से सुरक्षा मांगी लेकिन टीआई ने हमसे साफ कह दिया कि आपके कार्यक्रम के लिए हमारे पास फोर्स नहीं है। पुलिस बल मौजूद न होने के कारण बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। गोली मारने की घटना में उनकी बेटी प्राची बाल-बाल बच गई।