ग्वालियर। भिण्ड जिले के मिहोना में बालाजी मंदिर के पास स्कार्पियों ने एक बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मामा-भांजी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर बैठा एक युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावली निवासी श्रीकिशन दौहरे 32 वर्ष अपनी भांजी काजल 9 वर्ष को छोडने उसके घर चांदनकापुरा बाइक से जा रहे थे। बाइक पर श्रीकिशन का भतीजा रिंकू भी था। ये तीनों बाइक से मिहोना में बालाजी मंदिर के पास पहुंचे तभी तेज गति से आती एक स्कार्पियो गाडी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें श्रीकिशन दौहरे व उसकी भांजी काजल की मौत हो गई तथा भतीजा रिंकू घायल हो गया। जिसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने बताया कि स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हुई है तथा एक युवक घायल हुआ है। मिहोना थाना पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।