भोपाल । राजधानी स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर पैनल लगाया जा रहा है। इससे उत्पादित सौर ऊर्जा से पूरे स्टेडियम को बिजली सप्लाई होगी। सोलर पैनल लगने से खेल विभाग को हर साल लगभग 50 से 60 लाख रुपए तक की बचत होगी।
प्रदेश में तात्या टोपे स्टेडियम पहला खेल का स्टेडियम है, जहां यह प्रयोग होने जा रहा है। प्रदेश के खेल अकादमियों के उच्च स्तरीय प्रबंधन के बाद सौर ऊर्जा से लैस पहला खेल स्टेडियम बन जाएगा। लगभग 1.75 करोड़ की लागत से यह सौर पैनल लगाया जा रहा है। इसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 1 करोड़ का योगदान देना देना होगा। शेष राशि सबसिडी के रूप में केंद्र सरकार वहन करेगी। सौर पैनल लग जाने से इतनी बिजली का उत्पादन होगा कि पूरे स्टेडियम में आसानी से बिजली की अपूर्ति हो जाएगी।
हर माह आता है 4 से 5 लाख का बिल
टीटी नगर स्टेडियम में प्रति माह लगभग 4 से 5 लाख रुपए बिजली का खर्च आता है। इस तरह खेल विभाग को हर साल लगभग 50 से 60 लाख रुपए का खर्च आता है। सोलर पैनल लग जाने से 4-5 सालों में पूरी राशि वसूल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सौर ऊर्जा से रोशन होने वाला देश का पहला स्टेडियम है।
फरवरी से करने लगेगा काम
अडानी पॉवर कंपनी द्वारा जनवरी के पहले सप्ताह में सोलर पैनल लगाए जाने का काम शुरू किया गया था, जो लगभग पूरा हो चुका है। फरवरी के पहले सप्ताह में यह काम करना प्रारंभ कर देगा।
90 लाख खर्च करेगा खेल विभाग
केंद्र सरकार की योजना है। इसका हमने लाभ उठाया है। कुल 1.75 करोड़ की लागत से यह योजना पूरी हो रही है। केंद्र से सबसिडी भी मिली है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग को इसमें लभगभ 90 लाख का खर्च आएगा। स्टेडियम का बिल ही प्रति माह 4-5 लाख रुपए आता है। इस लिहाज से अगले चार साल में लागत राशि वसूल हो जाएगी – उपेन्द्र जैन, खेल संचालक