नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति कायम है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मंगलवार को काग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उसमें अपने सारे वादों की जानकारियां दी. कांग्रेस के घोषणा-पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने एक ट्वीट किया, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के ही विधायक सौरभ भारद्वाज के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई. इतना ही नहीं, सौरभ भारद्वाज ने तो अलका लांबा को कांग्रेस ज्वाइन करने की चुनौती भी दे दी.
अलका लांबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा कि प्रत्येक पार्टी का अपना घोषणापत्र होता है और कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पुडुचेरी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात की है, लेकिन दिल्ली के लिए ऐसा नहीं कहा. उन्होंने सवाल किया, “यह साफ है कि कांग्रेस के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना मुद्दा नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आप इसे अपना मुख्य मुद्दा बना रही है. गठबंधन कैसे होगा?” बता दें कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं. आप ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कहा है कि वह अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में आगे बढ़ेगी और किसी गठबंधन का इंतजार नहीं करेगी.