ग्वालियर। प्रसिद्ध जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर में श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिर संरक्षित कमेटी (न्यास) के तत्वाधान में नये साल का स्वागत एवं पुराने साल की विदाई के अवसर पर दो दिवसीय 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमे आचार्य श्री विषुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में आठवें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु स्वामी एवं 70 साल पुराने 30 फुट उचें मानस्तम्भ का 1008 कलशांे से महामस्तकाभिषेक किया गया।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि नये वर्ष के अवसर पर आचार्यश्री विषुद्ध सागर महाराज सहित 30 मुनिराजों के सानिध्य में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकार भगवान चंद्रप्रभु एवं 30 फुट उचे मानस्तम्भ पर विराजे भगवान महावीर, भगवान आदिनाथ का हजारों इन्द्रों नें सिर पर मुकुट लगाकर व पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भाव के साथ महामस्तकभिषेक किया। आचार्यश्री विषुद्ध सागर महाराज ने मंत्र के उच्चारण के साथ शांन्तिधार श्रद्धालुओ ने की। जैन समाज के लोगो भगवान चंद्रप्रभु की अष्ट्रद्रव्य से पूजा आर्चन कर अर्घ समर्पित ंिकए। 108 दीपो से श्रद्धालुओ ने भगवान चंद्रप्रभु की विशेष महाआरती की। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री बालचंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेद्र जैन, रमेशचंद्र जैन, पुत्तनलाल जैन, जितेद्र जैन, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *