ग्वालियर। श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर संरक्षित कमेटी (न्यास) के तत्वावधान में श्री दिगम्बर सिद्धक्षेत्र सोनागिर का वार्षिक मेला का आयोजन 2 से 6 मार्च तक किया जाएगा। मेले में कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्री दिगम्बर सिद्धक्षेत्र सोनागिर कमेटी के महामंत्री ज्ञानचंद जैन एडवोकेट व उपमंत्री बालचन्द्र जैन ने बताया कि सोनागिर वार्षिक मेले का शुभारंम 2 मार्च को होगा। इस मेले में सम्मिलित होने के लिए आचार्यश्री वसुनंदी सागर महाराज सहित मुनिराज पधार रहे है। मेले में प्रतिदिन देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। मेले के विभिन्न कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए प्रान्तीय शासन के मंत्रीगण, वरिष्ठ शासनधिकारी, नेतागण एवं विद्वतजनों को आमत्रित किया गया है, जो नियत कार्यक्रमों में पधारेंगे।

सुबह वंदना शाम को होता है दीपदान चंदाप्रभु पर
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि सोनागिर सिद्धक्षेत्र में लगने वाले मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले श्रद्धालु सुबह भगवान चंद्रप्रभु का अभिषेक करते है। सोनागिर पर्वत पर 77 जिनालयों के मन्दिरों के देवदर्शन, वंदना करने के साथ शाम को दीपदान करते हैं। इसके अलावा सायंकाल परिक्रमा एवं राात्रि में पर्वतराज विराजमान भगवान चंद्राप्रभु की संगीतमय भक्ति के साथ भव्य आरती करेंगे।

सोनागिर मेले पर रूकेंगी चार रेलें
2 मार्च से शुरू होने वाले सोनागिर मेले के लिए सोनागिर स्टेशन पर चंबल एक्सप्रेस, बुलेन्दखण्ड एक्सप्रेस, बरोनी मेल एक्सप्रेस एवं महाकौशल एक्सप्रेस विशेष रूप से रूकेंगी। वही पठानकोट एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर स्थाई रूप से रूकती है।

मेले मे निकलेंगी रथयात्राएं
पांच दिवसीय मेेले में प्रतिदिन जिनालयों से भगवान चंद्र प्रभु की रथयात्राएं निकाली जाएंगी। मेले में तेरहपंथी कोठी, बीस पंथी कोठी, मोह वाली कोठी, भिंड वाले मंदिर एवं खरौआ समाज द्वारा रथयात्राएं निकाली जाएंगी। रथयात्रा मंदिरों से शुरू होकर विशाल धर्मशाला में पहुंचकर कलशाभिषेक होकर वापस मंदिर में पहुंचकर संपन्न होंगी।

होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए 2 मार्च को रात्रि में 8 बजे से सोनागिर बालिक ग्रुप की ओर से भक्ति नृत्य होगा। 3 मार्च को कर्नाटक के प्रसिद्ध बिलसन जादूगरी की प्रस्तुतियां होंगी। 4 मार्च को प्रभुभक्ति की झंकार शुभम सैमी संगीत पार्टी ग्वालियर की भजन संध्या सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *