मिजाजीलाल जैन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में उपचुनाव से पहले सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर एक बार फिर लोगों में आक्रोश पनप गया है। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी अब इस मामले में खुलकर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय या उसके आसपास लाने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा तो वे देने में गुरेज नहीं करेंगे। उनके लिए विधायकी से ज्यादा जिले का विकास महत्वपूर्ण है। जिले के नौजवान बड़ी तादाद में सेना में सेवा दे रहे हैं। मुख्यालय पर सैनिक स्कूल बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से उठ रही है। मालनपुर में सैनिक स्कूल बनाना भिण्ड के साथ छल होगा। यह बात उन्होंने कल भिण्ड सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।
17 अगस्त को भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सैनिक स्कूल के लिए जमीन देखी थी। जिला प्रशासन ने मालनपुर में हॉट लाइन फैक्टरी के पीछे 21.06 हेक्टेयर जमीन सैनिक स्कूल के लिए चिन्हित कर रखी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय भी उनके साथ थीं। हालांकि मालनपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर जिले के लोग शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। वहीं भिण्ड से बसपा विधायक संजीव सिंह इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठा चुके हैं, तब उन्हें आश्वासन मिला था कि अभी मालनपुर में स्कूल खोला जाना तय नहीं हुआ है। अब केंद्रीय मंत्री तोमर के जमीन देखे जाने के बाद यह मुद्दा फिर उठ गया है। इसे लेकर दिनभर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। विधायक संजीव सिंह ने कहा कि मालनपुर में उद्योग स्थापित हुए, बिजली, पानी, जमीन हमारी। प्रदूषण भी हम झेलते हैं लेकिन रोजगार बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों को मिलता है। इसी प्रकार से यदि सैनिक स्कूल भी मालनपुर में खुलेगा तो भिण्ड के लोगों को कोई फायदा नहीं होगा। वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। हर कोई मालनपुर से सैनिक स्कूल को भिण्ड लाना चाहता है।
26 अप्रैल 2016 को भिण्ड-इटावा रेलवे ट्रैक के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भिण्ड में सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी। इसके बाद 27 फरवरी 2018 को जब मुरैना में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीद स्मारक का शुभारंभ करने आईं तो उन्होंने मुरैना में सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा कर दी। भिण्ड के लोगों ने इसका काफी विरोध किया। परिणाम स्वरूप सैनिक स्कूल भिण्ड जिले के खाते में तो वापस आ गया लेकिन उसे औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में खोलने की तैयारी शुरू हो गई। इसे लेकर भिण्ड के लोगों ने पुनः विरोध शुरू कर दिया है। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। उनका कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने भी समर्थन किया था, तब तत्कालीन मंत्री और लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने आश्वासन दिया कि जब केंद्र से पैसा आएगा तब सैनिक स्कूल खोला जाएगा लेकिन प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आने के बाद यह कवायद पुनः शुरू हो गई है।
भिण्ड विधायक संजीव सिंह संजू ने कहा कि भिण्ड के तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी के समय सैनिक स्कूल के लिए भिण्ड जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर इटावा रोड पर डिड़ी गांव में 22 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन चिन्हित की गई। जमीन का आंवटन भी हुआ। विधायक ने जमीन चिन्हित किए जाने का दस्तावेज भी दिखाया। उन्होंने कहा फिर अब स्कूल मालनपुर में बंद पड़ी हॉटलाइन फैक्टरी के पीछे क्यों बनाने के लिए जमीन देखी जा रही है। उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद विधानसभा में पहला प्रश्न सैनिक स्कूल का लगाया था। इस पर बहस हुई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, लहार विधायक पूर्व मंत्री डॉ.गोविंद सिंह, अटेर विधायक मंत्री डॉ.अरविंद सिंह भदौरिया बहस में शामिल हुए थे। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा था मालनपुर में प्रदूषण ज्यादा है। सैनिक स्कूल भिण्ड जिला मुख्यालय पर खोला जाएगा। विधायक ने कहा सैनिक स्कूल में एडमिशन तो प्रक्रिया के तहत ही मिलता है, लेकिन मुख्यालय पर खुलने से उससे जुड़े कई तरह के रोजगार शहर के लोगों को मिल जाएंगे। भिण्ड का विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *