होशंगाबाद। आय से अधिक संपत्ति के जांच के लिए भोपाल लोकायुक्त की टीम ने होशंगाबाद के कमर्शियल सेल टेक्स ऑफिसर राजेश मालवीय के घर पर छापा मारा। कंचन नगर में एक किराये के मकान में रहने वाले सेल टेक्स ऑफिसर राजेश मालवीय कब घर से लोकायुक्त टीम को पॉलीथिन में भरे लाखो रुपये मिले है। इसके अलावा संपत्ति कब दस्ताबेज भी जप्त किये गए हैं। सेल टैक्स ऑफिसर मालवीय जिस कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं उसी कालोनी में उनका एक लग्जरी मकान भी निर्माणाधीन है। लोकायुक्त इसकी भी जांच कर रही है। इसके साथ ही लोकायुक्त की एक टीम सेल टेक्स ऑफिसर मालवीय के बेतूल के निवास पर भी गई है।
लोकायुक्त के मुताविक सेल टेक्स ऑफिसर राजेश मालवीय को सरकारी नौकरी में आये अभी लगभग सात साल हुए है। इस दौरान उनके पास बहुत सम्पत्ति इकठ्ठा हुई । इसकी मिलने पर भोपाल लोकायुक्त ने मामला दर्ज किया। इसके बाद तीन सर्च वारंट लेकर टीम होशंगाबाद आई ।
संजय शुक्ला इंस्पेक्टर लोकायुक्त भोपाल ने आज यहां बताया कि राजेश मालवीय के पास से अभी तक लाखो रुपये नकद ओर संपत्ति के दस्तावेज मिले है। उनके बेतूल निवास पर भी करवाई चल रही हैं । जिनका एक लग्जरी मकान भी वन रहा है। अभी जांच कर रहे हैं।