नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरें‍द्र मोदी आज कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो- 2018 का उद्घाटन करने के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री पलानिसामी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस अवसर पर तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2018 को पीएम मोदी आज संबोधित करते हुए कहा कि मैं महान चोलों के देश में आकर यहां बहुत प्रसन्न हूं जिन्होंने व्यापार और शिक्षा के माध्यम से भारत की ऐतिहासिक सभ्यता को स्थापित किया। मैं ये देखकर अभिभूत हूं कि 500 भारतीय कंपनी से ज्यादा और 150 विदेशी कंपनी यहां आए हैं। इतना ही नहीं, 40 से ज्यादा देशों ने अपने प्रतिनिधि यहां एक्सपो में भेजे हैं। उन्होंने कहा कि रणनीतिक रूप से स्वतंत्र रक्षा उद्योग परिसर की स्थापना करने सहित सशस्त्र सेनाओं को हथियारों से लैस करने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हूं । शांति को लेकर हमारी प्रतिबद्धता उतनी ही मजबूत है जितना की हमारी जनता और सीमा की सुरक्षा को लेकर हमारा निश्चय ।

तमिल संगठन करेंगे काले झंडे दिखाकर विरोध
वहीं तमिलनाडु में कुछ विपक्षी पाॢटयां और तमिल संगठनों ने कहा कि वे आज मोदी के प्रदेश दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। यह कदम ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक ने लोगों से अपने घरों के ऊपर काले झंडे लगाकर प्रधानमंत्री यात्रा का विरोध करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को तमिलनाडु आएंगे जहां वह कांचीपुरम जिला स्थित तिरुविदंथल में डिफेंस एक्स्पो के 10 वें संस्‍करण डिफेंस एक्स्पो – 2018 का उद्घाटन करेंगे, जहां रक्षा उपकरणों की विशाल प्रदर्शनी लगाएगी जाएगी। एमडीएमके महासचिव वाइको ने कहा कि उनकी पार्टी यहां लिटिल माउंट में कावेरी मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ विश्वासघात करने को लेकर मोदी के दौरे के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध करेगी। टी वेलमुरुगन ने भी कहा कि उनका संगठन भी काला झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *