ग्वालियर। सूचनाओं के आदान-प्रदान के कार्य को पूर्ण सावधानी और मुस्तैदी के साथ किया जाना चाहिए। शासन और प्रेस के बीच समन्वय और सूचनाओं को प्रदान करने का महत्वपूर्ण काम जनसंपर्क विभाग का है। विभाग के अधिकारी अपनी भूमिका को समझें और उसका तत्परता से निर्वहन करें। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी. नरहरि ने शनिवार को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर के निरीक्षण के पश्चात विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
मोतीमहल परिसर में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय का जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर संचालक जनसंपर्क जी एस मौर्य, सहायक संचालक मधु सोलापुरकर, सहायक संचालक सुश्री प्रियंका शर्मा उपस्थित थे।
जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए जनसंपर्क कार्यालय में स्थापित एमसीएमसी कक्ष को भी देखा। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में लगाए गए विभिन्न टीव्ही चौनलों एवं स्थानीय चौनलों की खबरों की रिकॉर्डिंग तथा प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचारों की समीक्षा के संबंध में अधिकारियो से चर्चा की। नरहरि ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आयोग को भेजे जाने वाला प्रतिवेदन समय पर भेजा जाए।
आयुक्त नरहरि ने जनसंपर्क विभाग की गतिविधियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन और प्रेस से निरंतर संपर्क बनाए रखें और मीडिया को समय पर सूचनाऐं प्रदान करने के कार्य को मुस्तैदी के साथ करें। अपर संचालक जनसंपर्क को यह भी निर्देश दिए कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में जीवंत संपर्क बनाए रखें और कहीं भी कोई घटना, दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराएं।
अपरसंचालक जनसंपर्क मौर्य ने जनसंपर्क विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में जनसंपर्क विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विभाग की मंशा के अनुरूप ग्वालियर-चंबल संभाग में विभाग अपने कार्यों को कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *