होशंगाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को एमपी सरकार सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। प्रदेश में सुशासन लाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद जिले के बाबई से कई घोषणाएं की हैं। साथ ही जिले में भी विकास योजनाओं का तोहफा दिया है। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटी पूजन से किया है।
24 दिसंबर को ही एमपी सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब हर सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटी पूजन से होगी। सीएम ने खुद ही आज इसे अमल में लाया है। शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन दिवस पर होशंगाबाद जिले में 82 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 160 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। यह प्रदेश के लिए सौभाग्य है कि वाजपेयी इसी प्रदेश के थे। उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा।