नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपे जाने की मांग करने वाली पीआईएल को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को काम करने देना चाहिए। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की बेंच ने कहा, ‘मुंबई पुलिस को उसका काम करने देना चाहिए और यदि कुछ है तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की जानी चाहिए।’ अल्का प्रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में मांग की गई थी कि सुशांत मामले की जांच को सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर आपके पास कुछ ठोस है, तो फिर बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं।’ मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। वह दोपहर में मुंबई स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटकते हुए पाए गए थे। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट, करण जौहर के सीईओ समेत कई प्रमुख हस्तियों के बयान दर्ज किए हैं। वहीं, आने वाले दिनों में और कई एक्टर-एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है। देशभर में दिवंगत एक्टर के फैन्स मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग कर चुके हैं।

रिया चक्रवर्ती भी पहुंचीं हैं सुप्रीम कोर्ट
सुशांत मामले में पिता केके सिंह द्वारा पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद रिया ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिया ने बुधवार को अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसके जरिए उन्होंने जांच को बिहार पुलिस से ट्रांसफर करके मुंबई पुलिस को देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *