आयोध्या के विवादित श्रीराम जन्मभूमि मामले की सुनवाई 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी। ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यहां लाया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट इसकी सुनवाई करेगा। इस मामले में 3 पक्ष हैं, जिसमें बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी, श्रीराम जन्मभूमि न्यास और निर्मोही अखाड़ा हैं।
एएनआई ने इस बाबत खबर जारी की है कि सुप्रीम कोर्ट में श्रीरामजन्मभूमि के विवादित मामले की सुनवाई 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सभी पक्षों की दलीलें सुनेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की ओर देख रही है। इससे पहले, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के रास्ते साल 2018 में भव्य श्रीराममंदिर का निर्माण होगा।