बेरुतः सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर एजोर में गुरुवार रात को हुए हवाई हमले में 28 नागरिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, दीर एजोर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) का अंतिम गढ़ कहेा जाता है। ईराकी सीमा से लगते अल-सोउसा इलाके की एक बर्फ फैक्ट्री पर जब यह हमला हुआ, वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। अभी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि हमले में शामिल विमान इराकी वायुसेना का था या अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का। ईराक की वायुसेना ने हाल में पूर्वी सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बमबारी की थी।
रूस और अमरीका समर्थित सेनाओं ने ISIS को फरात नदी के पास दो मोर्चों पर घेरा हुआ है। रूस समर्थित सेना ने नदी के पश्चिम में जबकि गठबंधन सेना ने नदी के पूर्वी ओर से आईएस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अल-सोउसा नदी के पूर्वी तरफ है। वर्ष 2014 में आईएस ने ईराक और सीरिया के बड़े इलाके पर कब्जा कर लिया था। लेकिन अब इराक के साथ ही सीरिया में भी उसकी पकड़ काफी कमजोर पड़ चुकी है।