नई दिल्ली | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछली बार की तुलना में इस साल कुल उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 1.91 बढ़ा है। इस बार कुल 77.78 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं, जबकि उतीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 87.98 है।

सीबीएसई की ओर से प्रवक्ता रमा शर्मा ने  को बताया, “बोर्ड ने 12वीं के परिणाम आज (सोमवार) घोषित किए हैं। उतीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत इस बार बढ़ा है। लड़कियों ने इस साल भी लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।” इस वर्ष कुल 9,44,721 विद्यार्थियों का नामांकन 12वीं की परीक्षा के लिए किया गया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.81 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल 12वीं के बेहतर परिणामों से आईआईटी में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए भी अच्छे अवसर मिलने की सम्भावना है। शर्मा ने कहा, “जो भी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणामों की दोबारा जांच करवाना चाहते हैं, वे अधिकतम पांच सालों अन्दर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। इस बार से दोबारा जांच के लिए शुल्क बढ़ा दिया गया है। अगले पांच दिनों के अन्दर आवेदन देने पर 300 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा और उसके बाद प्रति विषय 200 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है।” अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए फिर से परीक्षा में बैठने का पहला मौका 16 जुलाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *