भोपाल। अंततः सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी वी मधुकुमार को लोकायुक्त द्धारा कराई गई जांच के बाद क्लीन चिट मिल गई। मामले की जांच एसपी लोकायुक्त उज्जैन ने की थी।
उल्लेखनीय है कि गत 20 जुलाई 2020 को तत्कालीन परिवहन आयुक्त मधु कुमार के खिलाफ 2016 का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस पर सरकार ने लोकायुक्त कराई। जांच में पता चला कि वीडियो कैलिफोर्निया से 18 जुलाई को जारी किया गया था।
इतना ही नहीं, जिस शख्स ने वीडियो जारी किया था उसने अपना मोबइल भी बंद कर लिया। करीब 4 महीने की जांच के बाद लोकायुक्त ने इस मामले में जांच के बाद मधु कुमार को क्लीन चिट दे दी। इसमे उन पर आरोप प्रमाणित नही पाए गए।