ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में कोरोना कर्फ्यू के बीच ब्यूटी पार्लर को खोलकर शादी के लिए दुल्हन का श्रृंगार किया जा रहा था। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर पर छापा मार कार्रवाई की। यहां ब्यूटी पार्लर संचालित होते मिलने पर संचालक पति व पत्नी को पुलिस ने पकड लिया है। पुलिस की कार्रवाई को देख श्रृंगार कराने आई तीन दुल्हन व कुछ युवतियां मौका देख भाग गई।
आज शाम को पुलिस को सूचना मिली कि देवनगर कालोनी में सीक्रिट ब्यूटी पार्लर संचालित हो रही है। यहां दुल्हन व युवतियों का श्रृंगार किया जा रहा है। भिण्ड डीएसपी पूनम थापा के साथ पुलिस बल ने छापामार कार्रवाई की। यहां ब्यूटी पार्लर में आठ से दस युवतियां श्रृंगार करा रही थी। तीन दुल्हनों का भी श्रृंगार किया जा रहा था।
पार्लर पर छापे के दौरान लड़कियां व तीन दूल्हनें अधूरे श्रृंगार के साथ ब्यूटी पार्लर से भाग खड़ी हुई। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर को खाली कराया। ब्यूटी पार्लर करने वाले कर्मचारियों को जमकर डांट फटकार सुनाई। डीएसपी थापा ने कहा कि पूरा देश कोविड संक्रमण से जूझ रहा है। पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू है। ऐसे में ब्यूटी पार्लर खोलने की परमिशन किसने दी। इस पर ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति जैन व उसके पति मनीष जैन को पुलिस पकडकर भिण्ड शहर कोतवाली ले गई। जहां पति-पत्नी के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।
डीएसपी थापा ने कहा कि कोरोना के चलते पूरी तरह लाॅकडाउन है। इसके बाद भी कोई नियमों का उल्लंघन करेंगा तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।