भोपाल।    विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब महीने में एक सप्ताह ग्रामीण क्षेत्रों में रात गुजारेंगे। उनके भ्रमण कार्यक्रम भी अब तूफानी बनाए जा रहे हैं। एक दिन में चार जिलों में पहुंचने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
इस भ्रमण कार्यक्रम को तैयार करते समय खास तौर पर यह ध्यान रखा जा रहा है कि महीने में एक हफ्ता मुख्यमंत्री का ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि विश्राम हो सके। यह सिलसिला विधानसभा चुनाव तक चलता रहेगा। आमतौर पर पहले अन्य जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के बाद सीएम रात में वापस राजधानी भोपाल लौट आते थे। लेकिन विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से संपर्क हो सके इसके मद्देनजर महीने में कुछ दिन रात्रि विश्राम ग्रामीण क्षेत्रों में करने का सीएम ने निर्णय लिया हैै। सीएम 17 अप्रैल को देवास जिले के खाते गांव विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली प्रदाय करने की अटल-ज्योति योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद खंडवा जिले के पंधाना और खरगौन जिले के भगवानपुरा के कार्यक्रम में शामिल होकर बड़वानी जिले के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में रात गुजारेंंगेे। इसी तरह 21 अप्रैल को शिवपुरी जिले के पिछोर, भिंड जिले के अटेर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्योपुर में अटल-ज्योति योजना का शुभारंभ कर मुरैना जिले के सबलगढ़ पहुंचेंगे। जबकि रात में मुरैना जिले के जौरा रुकेंगे । 25 अप्रैल को टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ और 26 अप्रैल को उज्जैन जिले के घटिया में सीएम रात में रुकेंगे। इसी महीने 2 को मंदसौर के भानपुरा, 12 को महेश्वर में सीएम ने रात्रि विश्राम किया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *