भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 से शाम 7.30 बजे तक ग्वालियर, सागर, भोपाल और रीवा संभाग के भाजपा विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। जबकि जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के भाजपा विधायकों से मुख्यमंत्री की वन-टू-वन चर्चा गुरुवार को होगी। मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री निवास में आज रात्रि भोज भी दिया जाएगा। इसके पहले 7.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास में ही भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के जो विधायक मंत्री है उनसे सीएम की आज और कल वन-टू-वन चर्चा नहीं होगी। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने विधायकों का परफार्मेंस के आधार पर निजी एजेंसी से सर्वे करवाकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाया है। इस सर्वे में भाजपा के 73 विधायकों की रिपोर्ट खराब बताई गई है, जिनमें 16 मंत्री भी शामिल है। सीएम वन-टू-वन चर्चा में खराब परफार्मेंस वाले विधायकों को सर्वे के रिपोर्ट कार्ड की जानकारी देकर वस्तुस्थिति सामने रखेंगे। इस दौरान विधायकों से विधानसभा चुनाव के पहले क्षेत्र में परफार्मेंस सुधारने के लिए कहा जाएगा।
मौजूदा विधानसभा की 230 सीटों में से भाजपा के 152 विधायक हैं। भाजपा मिशन 2013 को फतह करने के लिए 174 विधायक लाने का टारगेट बना रही है। ऐसी स्थिति में खासतौर पर खराब परफार्मेंस वाले विधायकों पर पार्टी द्वारा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।