भोपाल सेन्ट्रल जेल से सिमी आंतकियो के भागने व उनके एनकाउन्टर होने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्वयं जेल की सुरक्षा खामिया देखने पहुचे। उन्होने वह बैरक भी देखा जहां वह सिमी आतंकी बंद थे।उन्होने जेल परिसर का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव बी पी सिंह ,अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह के के सिह ,डीजीपी ऋषी शुक्ला सहित जेल प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान श्री चौहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान सीएम ने उस दीवार को भी देखा, जिस पार कर सिमी कार्यकर्ता जेल से फरार हुए थे। हैरान होकर सीएम ने मौके पर मौजूद अफसरों से पूछा कि 28 फीट ऊंची दीवार पर कोई कैसे चढ़ सकता है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अफसरों एवं सिपाहियों सहित अन्य स्टाफ बढ़ाने की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
अचानक पहुंचे सीएम
सेंट्रल जेल में आखिर कहां गड़बडिय़ां हैं, इसे देखने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक बुधवार सुबह वहां जा पहुंचे। सेंट्रल जेल की 28 फीट ऊंची दीवार फांदकर आतंकी कैसे भाग गए? हवलदार की हत्या कर दी और स्टाफ को भनक क्यों नहीं लगी? जेल से भागने की प्लानिंग के लिए ये जेल में कब मिलते थे? इससे पहले मंगलवार को भोपाल पहुंची एनआईए की टीम ने जेल के अफसरों से ऐसे कई सवाल किए। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आठ घंटे पूछताछ चली। एनआईए ने सस्पेंड हुए अफसरों से पूछताछ करने के साथ ही जेल के चप्पे-चप्पे का बारीकी से मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *