ग्वालियर । सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर में शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र ग्वालियर श्री आर सी मीना की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा समस्त कार्मिकों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने बताया कि हम जिस परिवेश में रहते हैं, वहाँ की साफ-सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए और वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान में पुलिस उप महानिरीक्षक आर सी मीना, कमाण्डेंट रजनीश अहलावत, सीएमओ डॉ. अशोक नारायण, उप कमाण्डेंट एस के सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व जवानों ने ग्रुप केन्द्र परिसर स्थित मुख्य कार्यालय, अस्पताल, सड़क, मैस इत्यादि प्रत्येक स्थानों पर साफ-सफाई करके इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और सदैव स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रण लिया।