ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कलियानपुरा निवासी एक 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की कल शाम को एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई।
कल्यानपुरा निवासी सीआरपीएफ जवान कमलेश नरवरिया जो जम्मू में पदस्थ थे। जहां से वह दो दिन पूर्व ही कंपनी की कबड्डी टीम के साथ ग्वालियर के पनिहार आए हुए थे। कल कमलेश नरवरिया बाइक से ग्वालियर जा रहे थे कि तेजगति से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएन 52 एफ 9697 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमलेश 17 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। कल देर शाम को कमलेश का शव कल्यानपुरा लाया गया जहां गमगीन माहौल में उनके 10 वर्षीय पुत्र ईशू ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पार्थिव देह को लेकर आए सीआरपरएफ के जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।