साध्वी रेप केस मामले में कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए हैं। डेरा समर्थकों ने आगजनी शुरू कर दी है। डेरा समर्थकों ने सिरसा के फुल्का गांव में दो गाड़ियों में आग लगा दी है।
हिंसा की घटना की जानकारी रोहतक कोर्ट को दी गई है। वहीं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख ने अनुयायियों को शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि साध्वी बालात्कार मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई।
राम रहीम को सजा सुनाने के बाद डेरा समर्थकों के बवाल के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई है। राम रहीम पर फैसला आने के बाद अमरिंदर सिंह ने राम रहीम के अनुयायियों से कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने चंडीगढ़ अपने आवास पर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों और पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।