ब्रिटेन की एक अदालत ने सिख से मुस्लिम बनी एक लड़की को इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की कोशिश के जुर्म में साढे तीन साल जेल की सजा सुनाई है. 18 साल की इस ब्रिटिश सिख लड़की ने आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश की थी. इसके लिए पासपोर्ट आवेदन की तस्वीर पर गलत तरीके अपनाकर स्कूल शिक्षक के हस्ताक्षर लेने की कोशिश की.
बर्मिंघम क्राउन कोर्ट को इस सप्ताह बताया गया कि संदीप सामरा नाम की इस लड़की ने दावा किया कि वह नर्स के रूप में काम करके आतंकी संगठन की मदद करना चाहती थी. उसे पिछले साल नया पासपोर्ट हासिल करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया.
उसने कबूल किया कि पिछले साल उसने 1 जून से 31 जुलाई के बीच युद्ध प्रभावित सीरिया जाने की कोशिश की ताकि वो आतंकी गतिविधियों में मदद कर सके. संदीप अदालत में अब इस मामले में सुनवाई का सामना कर रही है कि उसकी खुद आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की मंशा थी या नहीं.