उज्जैन सिंहस्थ में 30 अप्रैल को जल, जमीन और जंगल पर विचार मंथन करने के लिए किसान सम्मेलन होगा। सम्मेलन मंगलनाथ जोन के खिलचीपुर सेक्टर में विश्व गायत्री परिवार परिसर में होगा।
सम्मेलन में बगैर रासायनिक खादों तथा कम पानी में पैदा होने वाली फसलों के साथ ही गौ आधारित खेती पर विमर्श होगा। उल्लेखनीय है कि विचार मंथन में देवास के जल संरक्षणवादी योगेन्द्र गिरि भी उपस्थित रहेंगे, जिनकी चर्चा गत दिनों ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने गौरवा तालाब के संबंध में की थी। सम्मेलन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा।