उज्जैन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज तडके उज्जैन पहुंचे जहां आंधी-बारिश से मची तबाही का जायजा लिया। चौहान प्रभावितों से भी मिले व पीडितों का किया जा रहा इलाज की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि प्रभावितों की सेवा में कोई कमी नहीं आएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में अचानक हुई तेज़ बारिश एवं आँधी से सिंहस्थ मेला क्षेत्र में हुई दुर्घटना को अत्यंत पीड़ादायी बताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत त्रासदपूर्ण है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
चौहान ने घटना में मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार दिये जायेंगे और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जायेगी। सरकार घायलों के उपचार का पूरा खर्चा भी उठायेगी।
चौहान ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे चिंतित न हो। स्थिति पूरी तरह सामान्य हो रही है। विशेष रूप से प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन टीम, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँच चुके हैं। सभी व्यवस्थाएँ दुरूस्त की जा रही हैं।