ग्वालियर। बिजली मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलने के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के लिए 200 करोड़ को एक अहम प्रोजेक्ट लेकर 10 जनवरी को ग्वालियर आ रहे हैं। इस योजना के पूरा होने के साथ ही ग्वालियर को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।
केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया का मानना है कि सौ दिन में 24 घंटे बिजली देने का दावा और वादा करने वाली प्रदेश सरकार पिछले नौ साल में एक भी पावर प्लांट नहीं लगा पाई है और न ही 9 घंटे लगातार बिजली दे पाई है। इधर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के ग्वालियर के आगमन की तैयारियां शहर और ग्रामीण कांग्रेस ने शुरु कर दी है। शहर कांग्रेस की एक बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. दर्शन सिंह ने कहा कि ग्वालियर आगमन पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा। बैठक प्रदेश महासचिव अशोक सिंह के मुख्यातिथ्य में हुई। बैठक में ब्लॉक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश जैन, संगठन प्रभारी महामंत्री अशोक जैन, श्रीमती श्याम कुवंर व्यास, संगठन मंत्री रमेश पाल, पंकज पाठक, सरदार गुरमीत सिंह सचदेवा, कुलदीप कौरव, गोरी सिंह यादव, रूप सिंह बरैया, श्रीमती नेमा जाटव, श्रीमती रामवती जस्या, नवल शर्मा, ओ.पी. दीक्षित, जेपी शर्मा, देवेन्द्र चौहान, प्रताप यादव, जोगेन्द्रर सिंह यादव, अताउल्ला खान, रामनिवास गुप्ता, रामप्रकाश सिंह वघेल, मनोज सैन, दाउद मुदगल, उमेश बरैया आदि उपस्थित थे। वहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के आगमन को देखते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक 8 जनवरी मंगलवार को शिन्दे की छावनी कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष  मोहन सिंह राठौड करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *