भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि ‘टाइगर जिंदा है’ तो पिछले पांच महीनों में अब तक ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जनसेवा के लिए क्यों नहीं गए। पटवारी भाजपा नेता सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’, वाले बयान पर तंज कस रहे थे। पटवारी ने अतिथि शिक्षकों के मुद्दे और किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी सिंधिया की चुप्पी पर सवाल उठाया। पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में सिंधिया की सोमवार को इंदौर-उज्जैन यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”उन्होने (सिंधिया) एक दिन कहा कि टाइगर अभी जिंदा है, तो पिछले पांच महीनों में आज तक ग्वालियर चंबल में जनसेवा के लिए टाइगर नहीं गया और जंगलराज में आज आए है इंदौर-उज्जैन के दौरे पर।’

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार गिराने के बाद भाजपा में शामिल होते समय सिंधिया ने सम्मान की राजनीति करने और जनसेवा का प्रमुख लक्ष्य होने की बात कही थी। पटवारी ने सिंधिया के भाजपा नेताओं के घर मुलाकात करने जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ”वह अगर सम्मान के लिए गए (भाजपा में) थे, तो जब वह कांग्रेस पार्टी में थे तो लोग उनके दर पर जाते थे, अब भाजपा में वह लोगों के दर-दर जा रहे है। इंदौर-उज्जैन में लोगों के दर-दर उनको जाना पड़ रहा है अगर यह सम्मान की बात है तो विचार बनता है। कांग्रेस नेता ने प्रदेश में लगभग 69 हजार अतिथि शिक्षकों को पिछले तीन-चार माह से वेतन नहीं मिलने की बात करते हुए आरोप लगाया कि करीब 65 लोगों की आत्महत्या के आंकड़े सामने आये हैं। पटवारी ने कहा कि सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस की सरकार गिराने के बाद अब उनके मुंह से एक शब्द भी इस बारे में नहीं निकला है।

उन्होंने कहा कि सवा से डेढ़ लाख अतिथि शिक्षक, विद्वानों के परिवार प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पटवारी ने कहा, ‘मैं सिंधिया से आग्रह करना चाहता हूं, प्रार्थना करना चाहता हूँ कि उन अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों के लिए आप सड़क पर आएं। आप कम से कम एक बार तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख देते कि इनका क्या कर रहे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री हथकंडे अपनाकर केवल चुनाव जीतने की कवायद में लगे हुए हैं। पटवारी ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 25 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं। अब सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान का दायित्व है बाकी किसानों के कर्ज माफ करें। आखिर किसानों की क्या गलती है जो इन्होंने उनका हक छीना जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *