भोपाल। मध्य प्रदेश काग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य संधिया विशेष परिवार में पैदा हुए इसलिए किसानों का दर्द नहीं समझ पाए और कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरा दिया गया। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सिंधिया परिवार का इतिहास गद्दारी से लिखा हुआ है। इनके तीन सौ साल के इतिहास में सबने गद्दारी कि झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी, डी.पी. मिश्रा की सरकार गिराने के लिए गद्दारी और अब जमीनों कब्जाने के लिए कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के साथ गद्दारी की है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्वालियर-चंबल की जमीन शूरवीरों से भरी पड़ी है 03 नवम्बर को जब उप चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे और 10 नवम्बर को जब चुनाव परिणाम आएगा तो सिंधिया चारों खाने चित दिखेंगे।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुरैना में ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते है कि मुझे महाराज सिधिया कहो, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब लोकतंत्र है राजशाही खत्म हो गई। हम बाबा साहब आम्बेडकर को नमन करते है जिन्होंने सबको समानता के लिए संविधान में प्रावधान किए। जिसे भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर खत्म करने पर तुली है। सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान होलकर राज घराने से जुड़े खासगी ट्रस्ट पर तो बात करते है लेकिन सिंधिया परिवार से जुड़े देव स्थान ट्रस्ट के बारे में क्यों भूल जाते है। जिसको लेकर उन्हीं के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने सिंधिया परिवार पर भूमाफिया होने के आरोप लगाए थे।

वही इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ जी ने कह दिया है कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने के बाद मंडी एक्ट का काला कानून लागू नहीं होगा। जीतू पटवारी ने  ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष परिवार में पैदा हुए इसलिए किसानों का दर्द नहीं समझ पाए, किसान कर्जमाफी का पूरा पैसा खा गए। उन्होनें कहा कि किसानों की मंडी बंद कर भाजपा विधायकों की मंडी लगा रही है जहाँ विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया की लोकप्रियता इतनी है कि अब उनकी सभाएं नुक्कड सभाओं पर आकर टिक गई है।

जीतू पटवारी ने कहा कि होलकर रियासत के खासगी ट्रस्ट और सिंधिया परिवार से जुड़े देव स्थान ट्रस्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग मापदंड क्यों अपना रहे है। दोनों ट्रस्टों की जाँच होनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने जो आरोप सिंधिया परिवार पर जमीन हथियाने के लगाए थे उसकी जाँच होनी चाहिए। क्योंकि आपके नेता प्रभात झा ने कहा था कि इनसे बड़ा भूमाफिया पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में हीं है तो फिर शिवराज सरकार मौन क्यों है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपारी हाथ में लेकर शपथ दिलवा रहे है गद्दारों को जितवाने के लिए, भाजपा कार्यकर्ता यह जानता है कि जो पाप उन्होंने किया उसमें कार्यकर्ता को भी भागीदार बनाना चाहते है। जीतू पटवारी ने कहा कि उप चुनाव के बाद कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने वाली है हम हर उस बात की जाँच करवाएगें जो जनता के साथ अन्याय भाजपा और सिंधिया ने मिलकर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *