पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस और मुंगावली फतह के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कोलारस की आक्रोश रैली में पूर्व विधायक राम सिंह की मौत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा बड़ा हमला बोला।
गुना सांसद का कहना था कि कोलारस में लंबे समय से डाॅक्टरों की मांग है, लेकिन शिवराज सरकार यहां डाॅक्टर नहीं भेजती। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि जब मंत्रीजी से पूछा जाता है कि यहां अस्पतालों में डाॅक्टर नहीं है तो वह कहते हैं कि मैं क्या करूं। सिंधिया ने कहा यदि जिला चिकित्सालय में उचित व्यवस्था होती तो स्व. यादव का निधन नहीं होता। उन्होंने कहा कि स्व. यादव ने डाॅक्टरों के लिए सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी। वह हमेशा डाॅक्टरों की कमी दूर करने के लिए संघर्षरत रहे। वहीं सिंधिया के सरकार व बीजेपी पर हमले के बाद राजनीति गर्मा गई है।
यहां बता दें कि राम सिंह यादव का दिल का दौरा पड़ा था। सरकार शिवपुरी में दिल के डाॅक्टर भेजती उससे पहले ही उनका दुखद निधन हो गया था, जिसके बाद से लगातार डाॅक्टरों की कमी को ही पूर्व विधायक की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इधर रूस्तम सिंह यहां के प्रभारी मंत्री है और वह अभी तक अस्पताल के आईसीयू कक्ष का ताला भी नहीं खुलवा पाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *