भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का उज्जैन और इंदौर दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने में कामयाब रहा है।  संधिया का उज्जैन और इंदौर में जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है, उससे यहां की सियासत में मालवा को एक सूत्र में पिरोने वाला देखने को मिला है। खासतौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर भोजन करने जाने पर कार्यकर्ताओं का जो उत्साह सामने आया है, उससे भाजपा का कार्यकर्ता उत्साहित है।

सिंधिया का इंदौर प्रवास न सिर्फ मालवा की पांच विधानसभा सीटों सांवेर, हाटपिपल्या, आगर मालवा, सुवासरा, बदनावर में होने वाले उपचुनाव के लिए संजीवनी का काम करने वाला है बल्कि इसका असर निमाड़ की दो रिक्त विधानसभा सीटों नेपानगर और मांधाता पर भी पड़ना तय माना जा रहा है। सिंधिया जिस सादगी और विनम्रता के साथ मालवा में भाजपा के शीर्ष नेताओं सुमित्रा महाजन ताई और कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे और इन नेताओं के निवास पर जिस तरह से सिंधिया की अगवानी की गई, उसके बाद यह साफ हो गया है कि जिस भाजपा के बिखरने की बात विरोधियों द्वारा कही जा रही थी, वह एकजुट है और किसी भी स्थिति में अपनी संगठनात्मक क्षमता को कमजोर नहीं होने देना चाहती है। सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए और भाजपा कार्यकर्ताओं की विजयवर्गीय के निवास पर मौजूदगी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है।  सिंधिया ने यहां खुलकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की आलोचना भी की और कहा कि इनके कारण जनता के साथ किए गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *