भोपाल। मध्यप्रदेश के इटारसी में साली के प्रेम में पडकर 25 साल की पत्नी रीमा भदौरिया को नर्मदा ब्रिज से धक्का देकर हत्या का आरोपी विजय भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है। वह छह माह से फरार था और रिश्ते की साली के साथ मुंबई में छुपा था। बुधवार को इटारसी आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मूलतः मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले का रहने वाला है।

घटना अगस्त 2019 की है। शातिर आरोपी ने हत्या के बाद अगले दिन खुद थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी। वह पोर्टरखोली के घर में ताला डालकर इटारसी से चला गया और मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर लिया था। बच्चों को दादी के पास छोड़कर चला गया। पुलिस ने भिण्ड जिले में उसके गांव और संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। प्रेमिका के मोबाइल की कॉल डिटेल से विजय भदौरिया का नए नंबर की लोकेशन पुणे, पनवेल व मुंबई के कुछ इलाकों में मिली। वह रेलवे स्टेशनों पर पहचान छुपाकर वेंडरी कर रहा था। आरोपी रिश्ते की साली के साथ मुंबई में रह रहा था। इटारसी रेलवे स्टेशन लौटा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

21 अगस्त 2019 को इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर के पास लोटिया गांव में एक महिला का शव मिलने की सूचना इटारसी पुलिस को मिली। रीमा की गुमशुदगी फिर शव मिलने की सूचना पर मायके पक्ष के लोग हंडिया पहुंचे। थाना प्रभारी एसएस बघेल ने हरदा जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा। शव रीमा भदौरिया का निकला। उन्होंने बचपन से टूटी हुई ऊपरी दाढ से रीमा की पहचान की और पुलिस को बयान दिए। मायके वालों ने ही रीमा का अंतिम संस्कार किया जिसमें पति और ससुराल वाले नहीं पहुंचे। मायके पक्ष ने यह आशंका जताई कि रीमा की हत्या हुई है। हंडिया थाने से डायरी आने पर इटारसी पुलिस ने जांच में पाया 16 अगस्त को इटारसी की पोर्टरखोली क्षेत्र के कुछ लोगों ने विजय व रीमा को बाइक पर जाते हुए देखा था।

आरोपी इटारसी के पोर्टरखोली इलाके में रहता था। परिवार में डेढ साल का पुत्र और तीन और पांच साल की दो पुत्रियां थीं। घटना वाले दिन 16 अगस्त 2019 को विजय सिंह भदौरिया पत्नी रीमा सिंह को सलकनपुर देवी दर्शन करने के बहाने घर से ले गया। दोपहर 12 बजे के बाद रास्ते में होशंगाबाद और बुधनी के बीच नर्मदा ब्रिज पर रुका और पत्नी रीमा को नर्मदा नदी का उफान दिखाने लगा। मौका पाकर जब ब्रिज पर कोई वाहन नहीं था तभी विजय सिंह ने रीमा को धक्का देकर गिरा दिया। वह उफनती नदी में जा गिरी।

विजय इटारसी आकर पुलिस को गुमराह करता रहा। उसने कहा पत्नी रीमा झगड़ा कर कहीं चली गई है। मोबाइल बंद था और घर में ताला लगा होने पर शक हुआ। रीमा को घर में प्रताडित करने में विजय सिंह भदौरिया पिता इंदलसिंह का साथ देने वाले दो चाचा सुनील व मूलपाल भदौरिया, मूलपाल की पत्नी मधु और सुनील का लडका विक्की भी आरोप के कठघरे में थे। इन पर भी हत्या, उपेक्षा से मृत्यु कारित करना और दहेज एक्ट के तहत एफआईआर इटारसी थाने में दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *