इंदौर। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि शहर में आगामी 31 मई तक लॉक डाउन में कोई रियायत नहीं दी जाएगी लॉक डाउन के चौथे चरण के लिए शहर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आवश्यक सेवाओं के साथ बहुत औद्योगिक अनुमतियां भी दी हैं भले ही शहर अभी रेड जोन में हैै।
मनीष सिंह ने कहा कि शहर को एकदम से नहीं खोला जा सकता। ऐसा हुआ तो शहर मार्च की स्थिति में पहुंच जाएगा। 31 मई तक शहर को रियायत देने का कोई प्लान नहीं है। जो बाध्यता और सख्ती तीसरे चरण में थी वही रहेंगी। हम सात से दस दिन शहर पर निगरानी रखेंगी कि अनुमति के मामले के बाद लोगों का मूवमेंट कैसा है। इसके फीड बैक के बाद ही निर्णय होगा। शहर काफी ठीक हुआ है। रिकवरी रेट सुधरा है पर यह मामला संक्रमण का है इसलिये शहर को पूरा नहीं खोल सकते हैं। पॉजिटिव संख्या इसलिये बढ़ रही है कि हमने मोहल्लों में सैंपलिंग बढ़ाई है।
मनीष सिंह ने कहा कि लोगों को समझना पड़ेगा कि इस संक्रमित वायरस के प्रति सतर्कता पूरी गंभीरता से रखनी होगी। जून-जुलाई में उछाल के मद्देनजर भी हमें ऐहतियात बरतना है। हमारा प्रयास है कि लोगों के सहयोग से यह उछाल इंदौर में न आए। ईद की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बारे में कहा कि यह नहीं होगा। कोई अगर इस मामले में भ्रांति फैलाएगा तो उस पर रासुका लगाई जाएगी।