इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मानपुरा के खुरदी गांव के सरकारी स्कूल में पढाने वाली एक शिक्षिका के साथ उसी स्कूल में पढाने वाले शिक्षक द्वारा बदतमीजी की गई। इसके बाद शिक्षिका ने बदतमीजी करने वाले शिक्षक को जोरदार सबक सिखाया। आरोपी शिक्षक को सरे राह चांटे मारने के साथ ही पांव भी पडवाए। 15 अगस्त को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंदौर के मानपुर के पास खुरदी गांव के सरकारी स्कूल में 15 अगस्त को झंडावंदन कार्यक्रम के बाद यहां पढाने वाली शिक्षिका ने एक साथी शिक्षक की पीटाई प्रारंभ कर दी। शिक्षिका का आरोप है कि साथी शिक्षक उससे अश्लील हरकत करता है और फोन कर परेशान करता है।

वायरल वीडियो में शिक्षिका आरोपी शिक्षक को चांटे मारती दिखाई दे रही है। वीडियो में आरोपी शिक्षक यह बोल रहा है कि उससे गलती हो गई और इस बात की वह माफी मांगता है। इस पर शिक्षिका कहती है कि माफी मांगने से क्या होता है, आपकी हिम्मत कैसे हुई इस प्रकार की हरकत करने की। शिक्षिका कहती है कि स्कूल में छोटी लडकियां भी पढती है आप कल को उनके साथ भी ऐसी हरकतें करोंगे। यह कहते हुए शिक्षिका ने आरोपी को तीन-चार चांटे रसीद कर दिए।

शिक्षिका ने आरोपी से कहा कि मेरे पैर पडकर माफी मांगों, आज रक्षाबंधन भी है और मुझे अपनी बहन मानो। इस पर आरोपी ने शिक्षिका के पैर पकडकर माफी मांगी और आगे से कभी इस प्रकार की गलती नहीं करने की बात कही।

वीडियो में शिक्षिका आरोपी से कहती दिखाई दे रही है कि आपके दो बच्चे हैं, पत्नी है, परिवार है उसके बावजूद आप ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं, मैने डीओ साब से बोला था, उन्होंने कहा था कि उसकी नौकरी चली जाएगी। इस पर आरोपी ने पुनः शिक्षिका के पैर पडकर माफी मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *