सागर। सागर जिले के मालथौन में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 घायल हो गए।ट्रॉला और टवेरा कार में ये भीषण टक्कर मालथौन थाना क्षेत्र के बांदरी फाटक नेशनल हाईवे-26 फोर लेन पर हुई। जानकारी के मुताबिक हताहत हुए सभी लोग ललितपुर से एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने सागर आ रहे थे।
मालथौन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 26 झांसी-सागर फोर लेन पर टवेरा कार और हाईवा ट्रॉले के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादस में टवेरा कार में सवार 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल इन घायलों को नजदीक ही मालथौन स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार ललितपुर उप्र से टवेरा कार से एक परिवार वैवाहिक कार्यक्रम (होली-फलदान) के सिलसिले में सागर आ रहा था। इस दौरान मालथौन थाना अंतर्गत मांदरी फाटक के पास हाईवा ट्राला से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 बच्चों सहित 9 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। वहीं मृत लोग बुरी तरह दोनों वाहनों के बीच फंस गए थे। उनके शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

पुलिस ने बताया कि ट्रॉला लोहा से लदा हुआ था और रांग साइड से आ रहा था। इस कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *