सागर। सागर में देर रात 3 बजे से हो रही बारिश से जिले की नदी-नालों में उफान आ गया है। भारी बारिश से राहतगढ़-सागर मार्ग बंद हो गया, टूटी चौकी गांव के पुल व सड़क पर पानी आने से यातायात बाधिक हो गया है। लोगों का कहना है कि वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब बरसात की वजह से सागर-राहतगढ़ मार्ग बंद हो गया है।
सागर-भोपाल, सागर-विदिशा, बंडा-बहरोल, मालथौन-खुरई मार्ग बंद हो गया है। धसान नदी के पुल पर पानी होने की वजह से आधी रात से सागर-बीना मार्ग बंद हो गया है, यहां वाहनों की लाइन बंद हो गई है। उधर सागर के आस-पास के जिलों में भी बारिश से हालात बेहाल है। दमोह में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उधर जिले के नरयावली थाना इलाके के हीरापुर गांव में रात 4 बजे घरों में पानी भर गया। धसान नदी के उफान पर आने के बाद लोग डूबे हुए घरों से जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। राहत और बचाव दल की टीम अभी गांव नहीं पहुंची है। बारिश से नरयावली स्टेशन से 3 किमी दूर स्थित धसान ब्रिज पर पानी खतरे के निशान पर पहुंच गया है। पानी बढ़ने से यहां ट्रेन का अवागमन बंद हो गया है।