सागर ! महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्थान को लेकर सामाजिक बदलाव के दृष्टिगत सरकारों द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बाद भी महिलाओं से संबंधित अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सागर जिले के विभिन्न थानों में विगत 2 वर्ष में दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले से संबंधित प्रश्न के जवाब में गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लिखित जवाब में बताया कि इस अवधि में जिले में बलात्कार से संबंघित 481 मामले दर्ज किये गये हैं।
जिले में हर सप्ताह 4 महिलाओं की अस्मत पर हमले ये आंकड़े चिंताजनक है। देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा विधानसभा में प्रश्न क्रमांक 143(3421) उठाते हुए सदन से विगत वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में महिलाओं,नाबालिग लड़कियों एवं लडक़ों के गायब होने, इस अवधि में दर्ज बलात्कार प्रकरणों एवं गिरप्तारियों सहित, लूट, चोरी एवं चैन स्नेचिंग मामलो एवं कार्रवाई की जानकारी मांगी गई थी जिसके जवाब में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा दी गई लिखित जानकारी में बताया गया कि उक्त अवधि में बलात्कार के कुल 418 प्रकरण दर्ज हुए है जिनमें से 21 मामलों के आरोपी गिरप्तार नही किये जा सके हंै। महिलाओं, नाबालिग लड़कियो एवं लडक़ो के गायब होने एवं लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रिगस्त, नियमित वाहन चैकिंग, रोड पेट्रोलिंग, नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही। सागर शहर में व्याप्त पेयजल संकट के निराकरण को लेकर विगत माह जून में सागर नगर निगम के सामने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज प्रकरण की जांच को देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा विधानसभा में उठाया गया। मामले में गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सागर मे व्याप्त पेयजल संकट को लेकर 13 जून 2016 को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हुई इस घटना में कार्यकर्ताओं के सिर में गंभीर चोटे आई थी। देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा सदन उठाये गये इस मामले में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उक्त मामले की चल रही मजिस्ट्रियल जॉच के उपरांत दोषियो पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।