मनमोहन जी एक्सीडेंटल ही नहीं, साइलेंट प्राइम मिनिस्टिर भी थे। वे बहुत कुछ करना चाहते थे, लेकिन उनको करने नहीं दिया गया। इसलिए यदि कांग्रेस और राहुल गांधी में दम है तो वे टिकट लेकर इस फिल्म को देखने जाएं। सच्चाई देखने की हिम्मत तो रखें।
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टिर’पर यह बात शनिवार को पंजाब यूनिवर्सिटी में जिम उद्घाटन पर पहुंचीं सांसद किरण खेर ने कही।
उन्होंने कहा कि फिल्म में विवाद इसलिए हो रहा है, क्योंकि इसमें उनके पति अनुपम खेर जो लीड रोल कर रहे हैं। यह फिल्म पूरी तरह से पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित हैं और इसमें बहुत सी सच्चाई सामने आने वाली है।
फिल्म सेंसर बोर्ड ने पास की है तो कांग्रेस को पहले क्यों दिखाएं
सांसद खेर ने कहा कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर होगी। इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। यदि इस फिल्म में कुछ गलत होता तो इसे सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया होता। युवा कांग्रेस की इस फिल्म को रिलीज से पहले दिखाने की मांग सरासर गलत है।
कई बड़े नेताओं पर फिल्में बनीं, इसमें इतना विवाद क्यों
उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में यह पहली बार नहीं हुआ, जब किसी मंत्री या राजनेता के जीवन पर आधारित फिल्म बनी हो। महात्मा गांधी से लेकर कई बडे़ नेताओं पर फिल्म बन चुकी है। लेकिन इस फिल्म पर ही विवाद क्यों इतना हो रहा है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।