ग्वालियर। बिजली के बिलों की बकाया बसूली और चोरी रोकने के लिए चंबल संभाग के भिण्ड और मुरैना में बिजली कंपनी ने एसएएफ की मदद ली है। दोनों जिलों में बिजली कंपनी के 600 करोड रुपया से अधिक बकाया है। अब बकायादारों से सख्ती से बसूली की जाएगी।
भिण्ड के अधीक्षण यंत्री डीबी बार्ष्णेय ने बताया कि भिण्ड जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर करीबन 300 करोड से अधिक की राशि बकाया है। उपभोक्ता बिजली का उपयोग तो कर रहे है लेकिन बिल की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से बसूली करने जब बिजली विभाग का अमला जाता था तो उनके साथ मारपीट की जाती थी। अब ऐसे उपभोक्ताओं से निबटने के लिए एसएएफ के तीस सशस्त्र जवान दिए गए है। जो बिजली कंपनी के बसूली दस्ते के साथ जाकर बकाया बसूली के दौरान कंपनी के दल की सुरक्षा करेंगे। बिजली कंपनी का बसूली दल बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर उनसे बसूली के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। चंबल संभाग के भिण्ड और मुरैना में पहली बार एसएएफ के सशस्त्र जवानों का उपयोग किया जा रहा है।
अधीक्षण यंत्री ने कहा है कि अब बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली की बिल की राशि देनी ही पडेगी जो बिल की राशि जमा नहीं करेंगे वो बिजली का उपयोग नहीं कर पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *