ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड शहर के ज्वैलरी शोरूम गुप्ता ज्वेलर्स के मालिक अरुण कुमार गुप्ता के पास 30 लाख रुपए की रंगदारी बसूलने की मांग का धमकी भरा फोन 20 मई की देर शाम को आया। धमकी भरा फोन आने पर अरुण गुप्ता ने भिण्ड शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। शहर कोतवाली पुलिस ने धमकीभरा फोन करने वाले दो आरोपियों को पकड लिया है। एक आरोपी शेयर बाजार का काम करता है तो दूसरे के पिता गुप्ता ज्वेलर्स वालों के घर 20 साल पहले किराएदार रहे थे। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने कल पकडे गए आरोपियों का खुलासा करते हुए बताया कि ज्वैलरी शोरूम गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक अरुण कुमार गुप्ता रोजाना की तरह शोरुम पर कामकाज कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर 9926261980 पर मोबाइल नंबर 9713468074 से फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए 3 दिन में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पहली कॉल के 1 मिनट बाद 6ः48 बजे दूसरा कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा पुलिस को नहीं बताना। तुम तो कल डेमो देखना। डेमो के बाद रकम का इंतजाम करना। साथ ही कहा कि मुझे जमाल कहते हैं। धमकीभरा फोन सुनने के बाद अरुण गुप्ता शहर कोतवाली पहुंचे।
सायबर सेल ने सीएसपी को मोबाइल नंबर को ट्रेस कर लोकेशन अकोडा बताई। इसके बाद आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई। दो दिन के बाद पुलिस ने कल भिण्ड शहर के चोर गली हनुमान बजरिया से घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। एक ने अपना नाम राजीव ओझा निवासी महावीर नगर बीटीआई थाना देहात बताया। दूसरे ने संतोष राठौर निवासी अकोडा बताया।
गुप्ता ज्वेलर्स के संचालक को धमकाने वाले दोनों आरोपियों का पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने बताया आरोपी राजीव ओझा के पिता गुप्ता के घर में किराए से रह चुके थे। राजीव को मालूम था कि गुप्ता धनी व्यक्ति हैं। राजीव ने शेयर बाजार का काम करने वाले साथी संतोष के साथ मिलकर गुप्ता को धमकाकर 30 लाख रुपए वसूली की प्लानिंग तैयार की। आरोपियों के पास से जिस तरह से कट्टा और कारतूस मिले हैं, उससे एक बात तो साफ है कि गुप्ता अगर पुलिस के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो आरोपी कोई भी अनहोनी कर सकते थे, जो उनके कहे मुताबिक डेमो होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *